नीट यूजी 2022 आंसर-की, ओएमआर शीट और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स डाउनलोड करने के लिए लिंक neet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी मंगलवार, 30 अगस्त 2022 को ही NEET Answer Key जारी करने वाली थी. neet.nta.nic.in पर
बाद में एनटीए ने नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लिखा कि 18 लाख कैंडिडेट्स का डाटा अपलोड करने में समय लग रहा है.
अगर आपको आंसर-की में किसी प्रश्न या उसके उत्तर में गलती लगती है, तो प्रमाण के साथ उसे चैलेंज कर सकते हैं.
देशभर के 497 शहरों में कुल 3570 केंद्रों पर एग्जाम का संचालन किया गया था इस बार नीट एग्जाम के लिए कुल 18,72,343 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था.
प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को चार अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा।
गौरतलब है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को NEET प्रवेश प्रक्रिया में शॉर्टलिस्ट होने के लिए NEET 2022 कट-ऑफ से ऊपर स्कोर करना होगा।
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि NEET-UG के लिए अंतिम उत्तर कुंजी यानी फाइनल आंसर की को चुनौती नहीं दी जा सकती है।
आंसर की के अनुमानित अंकों की मदद से छात्र नीट-यूजी टेस्ट क्वालिफाई करने के बारे में अनुमान लगा सकते हैं।
इस पेज पर संस्थानों द्वारा नीट यूजी 2022 आंसर की पता करने का लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। neet.nta.nic.in पर
भारत के अलावा अबु धाबी, बैंगकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआला लंपुर, मनामा, मस्कट, शारजाह, सिंगापुर, दुबई और कुवैत में भी नीट यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी.
Title 3
NTA की लेटेस्ट सूचना के अनुसार, आज दोपहर 12.15 बजे NEET UG Answer Key 2022 डिस्प्ले कर दी जाएगी.
एनटीए द्वारा अभी नीट की प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा रही है. कैंडिडेट्स को इसपर आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा.